The offering is a private placement of units of the trust, which will be listed on the National Stock Exchange. ICICI Securities is the manager of the offering.
The board of directors of the company approved declaration and payment of interim dividend of Rs 4 per equity share i.e. at the rate of 40 per cent of face value of Rs 10 each, for FY2021.
Powell was right to point to the rising likelihood of a pickup in inflation, which, based on technical factors and current economic conditions, is more likely to be a one-off phenomenon than the start of a serious inflationary process.
In case fund manager of any specific scheme has strong view against the views of fund manager of the other schemes, the voting at scheme level will be allowed subject to recording of detailed rationale for the same.
The bitcoin mining firm's bid to go public comes as a clutch of other crypto firms are pushing ahead with similar plans despite regulatory uncertainty.
The bank holds 38.26% in ASREC and its board on Friday has approved a plan to fully or partly sell the stake. Bank of India, Union Bank of India, Life Insurance Corporation of India and Deutsche Bank are other stakeholders.
After the data, the benchmark 10-year US Treasury yields hit a new one-year high of 1.626%. Rate-sensitive bank stocks rose about 1.6% on prospects of an improved economic outlook.
This was the first positive week for Nifty and Sesnex after two straight weeks of losses, but analysts believe there are more reasons for the market to fall than rise at least in the near term.
The company achieved revenue of Rs 135.5 crore in the first nine months of 2020-21. Its order book stood at Rs 610 crore as on December end, which provides moderate revenue visibility for the next two-to-three years.
While many analysts believe the stock is priced to perfection, some others project it to rise up to Rs 3,000, which would mean a 100 per cent return on the issue price.
Nifty has to cross and hold above the 15,000 mark to witness a bounce towards the 15,150 and 15,250 levels, while on the downside, immediate support exists at 14,800 and then 14,600 levels.
“Momentum indicator RSI has turned down from the crucial upper end of the bear territory i.e. 60 on two occasions now, clearly indicating that the uptrend is losing momentum and if the bears push Nifty50 below 14,870 level, it can slide lower to the 14,770-14,650 zone,” said Aditya Agarwala of YES Securities.
सरकार ने वाहनों की आगे की सीट के यात्रियों के लिए एयरबैग (Airbag) को अनिवार्य कर दिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने शुक्रवार को बताया कि एयरबैग के अनिवार्य प्रावधान के संबंध में गजट अधिसूचना (Gessate Notification) जारी कर दी गई है।
आईटीआई म्यूचुअल फंड के सीईओ/सीआईओ जॉर्ज हेबर जोसेफ का कहना है कि आमतौर पर उद्यम अपने कारोबार के इस दौर में बेहतरीन वृद्धि और और सबसे ज्यादा मुनाफा देते हैं। ऐसी स्थिति में हमारे लिए यह मौका होता है कि कल के विजेता को चिह्नित कर सकें और उनकी सफलता की कहानी में शामिल हो सकें। इस तरह से मिड कैप कंपनियां (Mid Cap Companies) या मिडकैप लंबे समय के हिसाब से बहुत शानदार संपत्ति सृजन (Asset creation) करने वाली रही हैं।
बीते गुरुवार को हुई ओपेक प्लस (OPEC+) देशों की बैठक में क्रूड ऑयल प्रोडक्शन (Crude Oil Production) बढ़ाने पर सहमति नहीं बनी थी। इसलिए गुरुवार के साथ शुक्रवार को भी कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) में दो डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। लेकिन, अपने यहां आज लगातार 7वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं (No change) हुआ।
Muthoot Group Chairman Death: शुक्रवार को मुथूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट का निधन हो गया है। वह अपने ही घर में सीढ़ियों से गिर गए थे। जब वह अस्पताल लाए गए तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
Diesel Petrol Price Cut: आने वाले दिनों में महंगे पेट्रोल-डीजल (Diesel Petrol Price) की मार झेल रहे आम आदमी को एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में सरकार डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कटौती कर सकती है। अभी तक सरकार ओपेक प्लस देशों की बैठक पर नजर गड़ाए थी और उम्मीद कर रही थी कि शायद कच्चे तेल की कीमतों में कुछ गिरावट आए, लेकिन ओपेक देशों ने कच्चे तेल का उत्पादन अभी नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। सऊदी अरब ने तो यहां तक कह दिया है कि सरकार अपने पिछले साल के उस स्टॉक का इस्तेमाल करे, जो उसने कच्चा तेल सस्ता होने के वक्त खरीदा था।ऐसे में अब जिम्मेदारी सरकार के कंधों पर आ गई है कि वह किसी तरह से आम जनता को महंगे डीजल-पेट्रोल से राहत दिलाए।
Forex Reserve of India: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 68.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 584.55 अरब डॉलर हो गया है। इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 16.9 करोड़ डॉलर घटकर 583.865 अरब डॉलर रह गया था। विदेशी मुद्रा भंडार 29 जनवरी 2021 को समाप्त सप्ताह में 590.185 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।
MTAR Technologies IPO: एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को 200 गुना से भी अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। एमटीएआर टैक्नालॉजीज ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 179 करोड़ रुपये जुटाये हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार इस आईपीओ में 145.79 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले हैं, जबकि जारी किए जाने वाले शेयरों की संख्या 72.6 लाख ही है।
Taapsee Pannu I-T raid: वित्त मंत्री ने व्यक्तिगत मामलों को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार करते हुये कहा कि यदि कहीं कोई कर चोरी हो रही है तो इसके बारे में पता लगाना राष्ट्रीय हित में है। वह बोलीं- सबसे पहले मैं किसी ए अथवा बी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं। (लेकिन) यहां नाम लिये गये हैं (मैं कहना चाहूंगी) कि इन्हीं नामों पर 2013 में भी छापे डाले गये थे।
Diesel Petrol Price: हाल ही में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओपेक देशों को उनका वो वादा याद दिलाया था, जिसमें ओपेक देशों ने कच्चे तेल की कीमतों को काबू में रखने की बात कही थी। अब सऊदी अरब ने भारत को सलाह दी है कि भारत अपने उस स्टॉक का इस्तेमाल करे, जिसे उसने पिछले साल बेहद सस्ते में खरीदा था।
Cairn Energy tax dispute: केयर्न एनर्जी को 1.4 अरब डॉलर की राशि वापस करने के मामले में भारत सरकार ने कहा है कि वह केयर्न एनर्जी के हक में दिए गए फैसले के खिलाफ अपील करेगी। सीतारमण ने कहा कि यह उनका कर्तव्य बनता है कि वह ऐसे मामलों में अपील करें जहां राष्ट्र के कर लगाने के संप्रभु अधिकार पर सवाल उठाया गया हो।
Gold-Silver Rate today: सोने-चांदी में गिरावट का सिलसिला 5 मार्च, शुक्रवार को भी जारी रहा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 522 रुपये की गिरावट के साथ 43,887 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी तरफ चांदी 1,822 रुपये गिरकर 64,805 रुपये प्रति किलो ग्राम (Silver price today) पर पहुंच गई है. जो पिछले कारोबारी सत्र में 66,627 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई थी। पिछले साल 4 मार्च 2020 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 43,228 रुपये से बढ़कर 44,383 रुपये प्रति 10 ग्राम हुई थी।
Banks Home Loan Rates: आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को सीमित अवधि की पेशकश के तहत आवास ऋण पर ब्याज दर घटाकर 6.70 प्रतिशत (ICICI home loan) कर दी। यह ब्याज दर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बराबर है। निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने कहा कि ब्याज दर की पेशकश, 31 मार्च तक वैध है। यह इस दशक की सबसे निचली दर है। आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार ये पिछले 10 साल में सबसे कम दर है।
Indian Railway News: देश के तमाम शहरों में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket Price) मिलना शुरू हो गया है और उसकी कीमत भी बढ़ा दी गई है। मुंबई समेत अधिकतर शहरों में प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये (Platform Ticket Price in Mumbai) का हो गया है, जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 30 रुपये (Platform Ticket Price in Delhi) कर दी गई है। इस बढ़ोतरी पर शुक्रवार को रेलवे ने सफाई देते हुए कहा है कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में की गई बढ़ोतरी अस्थाई है, जिसे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किया गया है।
Share Market Latest Update: आज का दिन शेयर बाजार के लिए गिरावट (share market fall) वाला साबित हुआ है। सेंसेक्स आज 441 अंकों की गिरावट के साथ 50,405 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 142 अंकों की गिरावट के साथ 14,938 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल आजकल आम हो चला है। बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी लोग इसे तेजी से अपना रहे हैं। क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के पास इससे ट्रांजेक्शन का ब्यौरा स्टेटमेंट (Statement) के रूप में आता है। क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट में कई जानकारियां मौजूद रहती हैं। इस स्टेटमेंट के जरिए ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड बिल में हुई किसी भी तरह की गड़बड़ी पर नजर रख सकते हैं।जिन लोगों ने नया-नया क्रेडिट कार्ड लिया है, उनके लिए क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि यह आमतौर पर बहुत लंबा होता है। इसलिए, क्रेडिट कार्ड कंपनियां स्टेटमेंट को कई भागों में बांट देती हैं, ताकि इसे अच्छे से समझा जा सके। आइए जानते हैं इस स्टेटमेंट में मौजूद जानकारी और कुछ जटिल शब्दों के मतलब-